लातेहार :15 लाख का इनामी समेत दो दुर्दांत नक्सलियों का पोस्टर जारी
Latehar Police Naxalite Poster
मुठभेड़ के दौरान पेशरार जंगल से हुए हैं फरार
लातेहार पुलिस ने पंद्रह लाख और पांच लाख के इनामी दो कुख्यात नक्सलियों के पोस्टर जारी किए हैं। दोनों नक्सली पिछले दिनों लातेहार-लोहरदगा सीमा के पेशरार जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की नजर से बच निकले थे। पोस्टर के माध्यम से पुलिस ने आम लोगों से सूचना देने की अपील की है।
जारी किए गए पोस्टर में पुलिस ने बताया है कि दोनों नक्सली पुलिस की नजरों से बचकर सिविल ड्रेस में पेशरार के जंगल से फरार हो गए हैं।
जिन नक्सलियों के पोस्टर जारी किए गए हैं उनमें 15 लाख का इनामी छोटू जी उर्फ़ छोटू खेरवार उर्फ़ छोटू सिंह, पिता ननका पाहन उर्फ़ नरेश सिंह खेरवार, ग्राम सिकिद थाना हेरहंज जिला लातेहार और पांच लाख का इनामी बालक गंझू, पिता स्वर्गीय मंगरा गंझू उर्फ़ बलराम गंझू, ग्राम दूधीमाटी थाना चंदवा जिला लातेहार शामिल हैं।
पुलिस ने बताया है कि सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा और पोस्टर में अंकित इनाम की राशि भी दी जाएगी। आगे कहा गया है कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
इसे भी पढ़ें :-
Latehar Police Naxalite Poster