लातेहार : कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
Latehar News Bajrang Dal
लातेहार : विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार की देर शाम लातेहार शहर के थाना चौक स्थित कारगिल पार्क से कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च कर्नाटक में बजरंग दल के कर्मठ कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में निकाला गया था।
कारगिल पार्क से शुरू होकर यह कैंडल मार्च जिला समाहरणालय गेट तक पहुंचा, जहां विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिवंगत हर्षा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मार्च में शामिल विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘‘हर्षा हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी भी जिंदा है‘‘, ‘‘भारत माता की जय ‘‘, ‘‘जय श्री राम‘‘ समेत कई नारे लगाकर अपना विरोध जताया।
मौके पर बजरंग दल के लातेहार जिला संयोजक सौरभ साहू ने कहा कि हिंदुओं को अपना भाई बताकर पीठ के पीछे छुरा भोंकने का काम किया जा रहा है। हिंदू भाई अब जाग चुके हैं। अगर लड़ाई लड़नी है तो आमने-सामने की लड़ाई हो, पीठ पीछे छुरा भोंकने का काम बंद हो।
अरुण उपाध्याय ने कहा कि हिंदुओं की हत्या अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदू हितों का हनन हुआ तो सड़कों पर खून बहेगा।
कैंडल मार्च में रमेश उरांव, अरुण उपाध्याय, बजरंग दल लातेहार नगर के सह संयोजक नितेश यादव, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष कुमार सागर, मीडिया प्रभारी अमित कुमार, नीरज कुमार, निर्मल कुमार, ऋतिक कुमार वर्मन, बबलू कुमार, लवकुश कुमार, आयुष कुमार, सोनू कुमार, विक्की कुमार, शिवकुमार, कौशल कुमार, विकास कुमार, विक्की मेहरा, अभिनव कुमार, आशुतोष कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक कुमार समेत विहिप एवं बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
Latehar News Bajrang Dal