Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
चंदवालातेहार

BREAKING – चंदवा में एक करोड़ का गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Chandwa Latehar Ganja

लातेहार : चंदवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एनएच-75 स्थित एंजल होटल के पास से एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध गांजा की खेप बरामद किया है।

एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने चंदवा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि पुलिस को एक टाटा कंपनी के ट्रक (UP87T 5654) में अवैध रूप से गांजा ले जाने की सूचना मिली थी।

इसके बाद चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित की गई और रुद मूर्तियां गांव के समीप जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में एक ट्रक के डाले में तिरपाल एवं रस्सी की मदद से छत बनाकर तरीके से गांजा के 25 बड़े पैकेट छिपाए गए थे। इसका कुल वजन 8 क्विंटल के करीब है।

उन्होंने बताया कि उक्त गांजा भुवनेश्वर, उड़ीसा से कासगंज यूपी ले जाया जा रहा था। इस मामले में शामिल तस्कर शंकर सिंह पिता दलेल सिंह थाना सिकंदर जिला काशीराम नगर यूपी को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा दो नामजद आरोपियों की भी जानकारी पुलिस को मिली है। जबकि अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में ट्रक के अलावा 795 किलो गांजा और दो फोन बरामद किए गए हैं। गांजा की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

छापामारी अभियान में बीडीओ सह सीओ विजय कुमार के अलावे पुअनि नारायण यादव, दिव्य प्रकाश अरविंद कुमार सिंह, हवलदार रामकिशोर बेदिया, आरक्षी रवि रंजन कुमार, कार्तिक लकड़ा, चालाक विजय नारायण तिवारी व पुलिस बल शामिल थे।

Chandwa Latehar Ganja


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *