सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना सिविक एक्शन का मुख्य उद्देश्य : कमांडेंट
CRPF 11th Batallion
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : शुक्रवार को सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में मोरवाई पंचायत में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर और सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी प्रणव आनंद झा व सहायक कमांडेंट अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
चिकित्सा शिविर के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ क्षितिज राज और उप निरीक्षक फार्मासिस्ट पीके साहू के द्वारा 500 से अधिक ग्रामीणों की निशुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 300 से अधिक ग्रामीणों के बीच कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी, उप कमांडेंट प्रणव आनंद झा के द्वारा सोलर लाइट, रेडियो, चार फुटबॉल और वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों के बीच जर्सी और अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर कमांडेंट ने कहा कि सीआरपीएफ सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को मदद पहुंचाने का काम किया जाता है। साथ ही उनका स्वास्थ्य बेहतर हो इसको लेकर चिकित्सकीय शिविर का भी आयोजन किया जाता रहा है। इसका भरपूर फायदा क्षेत्र के लोगों को मिलता है और इसका मुख्य उद्देश्य सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच एक परिवार के रूप में बेहतर संबंध स्थापित करना है।
द्वितीय कमान अधिकारी प्रणव आनंद झा ने कहा कि सीआरपीएफ के माध्यम से चलाए जाने वाले ऐसे कार्यक्रम लगातार कैंप के आसपास आयोजित किए जाते रहे हैं। जहां सामग्री वितरण के साथ-साथ क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शिक्षा संसाधन उपलब्ध हो फिर संसाधन उपलब्ध हो इसको लेकर भी कार्य करने के साथ-साथ बेहतर योजनाएं बनाई जा रही है। जिसका लाभ पाकर युवा खुद को स्वावलंबी अपने जीवन को बेहतर बना सकें।
मौके पर उप निरीक्षक मुख्तार सुनील उरांव, पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह, पूर्व मुखिया श्रवण सिंह, प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम, दिलीप सिंह यादव, सीआरपीएफ जीडी अनिल कुमार नायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
CRPF 11th Batallion