Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

लातेहार: कम राशन देने वाले डीलर के खिलाफ डीसी ने की कार्रवाई, जांच के बाद लाइसेंस रद्द करने का निर्देश

dc latehar news

डीसी से मुलाकात कर ग्रामीणों ने जनवितरण दुकानदार पर राशन कम देने व दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

लातेहार : गारू प्रखंड के कबरी गांव के दर्जनों ग्रामीण जन वितरण दुकानदार वीरेंद्र राम पर राशन वितरण में अनियमितता एवं राशन मांगने पर दुर्व्यवहार करने की शिकायत को लेकर समाहरणालय पहुंचें एवं डीसी अबु इमरान से मुलाकात कर जन वितरण दुकानदार के खिलाफ शिकायत की।

ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि जनवितरण दुकानदार वीरेंद्र राम के द्वारा हमलोग को राशन देने में भारी अनियमितता बरती जाती है, एक माह का राशन देता है उसके बाद दो तीन माह तक राशन नहीं देता है और जब हमलोग राशन की मांग करते है तो दुर्व्यवहार करता है।

एसडीओ व डीएसओ को जांच का दिया निर्देश
जिस पर डीसी ने त्वरीत संज्ञान लिया एवं एसडीओ एवं डीएसओ को अविलंब जांच करने एवं दोषी पाऐं जाने पर लाईसेंस रद करने को लेकर निर्देशित किया।

डीसी ने स्पष्ट कहा है कि जिले के सभी जनवितरण दुकानदार राशन का वितरण ससमय करें एवं ग्रामीणों को हक मिले नहीं तो पकड़े जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मंगलवार को The News Sense से ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद The News Sense ने इस खबर को प्रमुखता से लिया था। डीलर की मनमानी से परेशान ग्रामीण आज डीसी से मिलकर उसकी शिकायत की जिसके बाद डीसी ने यह कार्रवाई की है।

डीलर पर लगे आरोपों का एसडी व डीएसओ ने की जांच, मांगा स्पष्टीकरण :-

दोषी पाऐं जाने पर जन वितरण दुकानदार के लाइसेंस को रद्द करने की कही बात

गारू प्रखंड अंतर्गत कबरी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त से मुलाकात कर जन वितरण दुकानदार पर राशन देने में अनियमितता एवं दुर्व्यवहार को लेकर लगाए गए आरोप एवं उपायुक्त के द्वारा जांच कमेटी गठित कर जांच को लेकर दिए गए थे।

उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ शेखर कुमार एवं डीएसओ बंधन लांग के द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए जनवितरण दुकानदार के खिलाफ लगे आरोप की जांच आरंभ कर दिया गया। एसडीओ एवं डीएसओ के द्वारा जन वितरण दुकानदार से स्पष्टीकरण किया गया।

एसडीओ शेखर कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जन वितरण दुकानदार वीरेन्द्र राम पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है,उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से पुछताछ के बाद जन वितरण दुकानदार से विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

dc latehar news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *