Saturday, December 14, 2024
मनिकालातेहार

मनिका में तीन अवैध चलंत चिमनी भठ्ठा ध्वस्त, तीनों संचालक पर मामला दर्ज

Manika News Chimney

लातेहार : डीएमओ आनंद कुमार और मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने रविवार को छापामारी अभियान चलाकर तीन अवैध चिमनी भठ्ठा के चार चिमनी को ध्वस्त कर दिया।

छापेमारी टीम पहले बिशुनबांध स्थित चंदन कुमार गुप्ता के चिमनी भट्ठे पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए चिमनी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद छापेमारी टीम पलहेया गांव पहुंची जहां लालू यादव का चिमनी भट्ठा क्षतिग्रस्त किया। इसके बाद छापेमारी टीम रांकीकला पंचायत के धावाकरम चिमनी भट्टा पहुंची और मनोज यादव की दो चिमनियों को तोड़ दिया।

मौके पर डीएमओ ने भट्ठा संचालक चंदन कुमार गुप्ता, लालू यादव व मनोज यादव के खिलाफ अवैध चिमनी भट्ठा चलाने का मामला दर्ज किया है।

मौके पर डीएमओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनिका प्रखंड के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से चिमनी भट्ठा चलाया जा रहा है, जिसके आलोक में रविवार को छापेमारी की गयी। साथ ही उन्होंने कहा कि एक चिमनी भट्ठा संचालक के कागजात की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर एसएचओ ने बताया कि अवैध चिमनी भट्ठा चलाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे।

Manika News Chimney