Friday, October 11, 2024
चंदवालातेहार

सावधान! साधु के वेश में आये लोगों ने महिला को ठगा, पैसे और जेवर लेकर हुए फरार

chandwa latehar news

लातेहार : चंदवा थाना के देवी मंडप रोड निवासी अरुण प्रसाद की पत्नी सोनी देवी कथित साधु के वेश में आये ठगों का शिकार हो गई। जिसके बाद महिला थाने पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

पीड़ित महिला सोनी देवी ने बताया कि साधु के वेश में दो लोग हमारे घर आए और भिक्षा मांगने लगे। उसके बाद हमने उन्हें कुछ पैसे दिए। इसके बाद कथित ठगों ने बड़ी रकम रखने की बात कही। जिस पर हमने कहा कि पैसा नहीं है बाबा, जिस पर ठगों ने कहा कि झूठ मत बोलो वरना सब कुछ तबाह हो जाएगा।

मैं कथित ठगों की बात से डर गयी और घर में रखे दो हजार रुपये निकाल लाया, तो उन्होंने कहा कि तुम मुझे पैसे मत दो, पैसे अपनी मुट्ठी में रखो। इसके बाद ठगों ने पैसे के साथ सोने के जेवर रखने की बात कही, जिस पर हमने कहा कि सोना नहीं है बाबा, इसके बाद ठगों ने फिर कहा, झूठ मत बोलो, अपने साथ ले आओ, नहीं तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा।

कथित ठगों की झांसे में आकर मैंने अपने हाथ में सोने की बाली और झुमके रख लिए। इसके बाद ठगों ने कोई मंत्र पढ़कर मेरे माथे पर मारा, जिसके बाद मैं बेहोश हो गई। जब मुझे होश आया तो दोनों साधू मेरे जेवर और पैसे लेकर भाग चुके थे। जिसके बाद मुझे समझ आया कि मैं धोखाधड़ी का शिकार हो गया हूं।

हालांकि घटना के बाद आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मैं चंदवा थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी।

chandwa latehar news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar