Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
लातेहार

टाना भगतों के आंदोलन से कार्यालयों में कामकाज प्रभावित, बिना फार्म लिए लौटे कई पंचायत प्रत्याशी

लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रद्द कराने के लिए टाना भगत ने 36 घंटे के लिए सभी सरकारी कार्यालयों में ताला लगा दिया है, जिससे नामांकन कराने आए अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी और उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने आए थे। हालांकि विभाग द्वारा वैकल्पिक कार्यालय बनाकर नामांकन पत्र जमा किया गया था। वहीं तीसरे चरण के नामांकन पत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मनिका पश्चिम से जिला परिषद प्रत्याशी धनेश्वर सिंह, मनिका सिन्जो से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मुनेश्वर सिंह, बालूमाथ प्रखंड से जिला परिषद की सुनीता देवी पर्चा लेने पहुंचे, प्रत्याशी को बिना फार्म ही घर लौटना पड़ा।

इसे भी पढ़ें :- टाना भगतों का आंदोलन : आखिर क्या है पांचवीं अनुसूची का विवाद

बसिया से अंजलि देवी, चेताग से अमित कुमार तुरी पंचायत समिति सदस्य के नामांकन फॉर्म के लिए खरीदारी करने आए थे, लेकिन कार्यालय में ताला लगने के कारण फॉर्म नहीं दिया गया। प्रत्याशी बिना नामांकन फार्म लिए ही लौट गए।

उन्होंने बताया कि हम नामांकन फॉर्म लेने आए थे, लेकिन टाना भगत के आंदोलन के कारण हमें नामांकन फॉर्म नहीं मिला. घंटों इंतजार करने के बाद वापस चले गए।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार : चेक बाउंस के आरोपी को छह माह की सजा

इधर बरियातू फुलसू से निशा शाहदेव पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन करने आई थीं. जिन्हें नामांकन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं, तीसरे चरण के नामांकन पत्र खरीदने के लिए उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं कई प्रत्याशियों फार्म नहीं मिलने के कारण बैरंग लौट गए। कई प्रत्याशी फार्म के स्क्रूटनी के लिए भी पहुंचे थे। उसे भी परेशानी हुई। वहीं कई प्रत्याशियों ने पंचायत चुनाव को लेकर बनाए गए आब्जर्बर के पास भी शिकायत की गई। लेकिन उम्मीदवारों को कुछ फलाफल नहीं निकला।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

वहीं कई प्रत्याशी फार्म नहीं मिलने से घर वापस लौट आए। कई उम्मीदवार फॉर्म की स्क्रूटनी के लिए भी पहुंचे थे। उन्हें भी परेशानी हुई। वहीं कई उम्मीदवारों ने पंचायत चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक से शिकायत भी की है। लेकिन उम्मीदवारों को कोई परिणाम नहीं मिला।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें