Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
मनिकालातेहार

घर में आग लगाकर बदमाशों ने की पूरे परिवार को मारने की कोशिश

लातेहार :मनिका थाना क्षेत्र के सिन्जो गांव में बीती रात बदमाशों ने महेंद्र सिंह के घर में आग लगाकर पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की। आग की लपटें देखकर महेंद्र ने मेन गेट से बाहर आने का प्रयास किया तो पाया कि गेट बाहर से बंद था ताकि कोई घर से बाहर न निकल सके। इसके बाद महेंद्र ने खिड़की तोड़कर घर से बाहर आकर अपने परिवार को बचाया।

पीड़ित महेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो रहा था। इसी बीच रात 12 बजे बदमाशों ने घर में आग लगा दी ताकि पूरा परिवार आग में जल जाए, लेकिन महेंद्र की नींद खुली और आग की लपटें देखीं। इसके बाद उसने घरवालों को जगाया और घर से बाहर निकालने का प्रयास किया।

इसके बाद उसने खिड़की तोड़ दी और बाहर आकर चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने शोर मचाया, लेकिन वे भी बाहर नहीं आ सके क्योंकि बदमाशों ने पड़ोसियों के घर के दरवाजे भी बाहर से बंद कर रखे थे। तभी महेंद्र सिंह ने बाहर से पड़ोसियों के घर का दरवाजा खोला तो आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया।

पीड़िता ने बुधवार सुबह मनिका थाने को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Manika News