Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
गारूलातेहार

अज्ञात अपराधियों ने चौकीदार को लाठी डंटे से पीट-पीट कर मार डाला, मामले की जांच शुरू

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के नवसृजित सरयू प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के मनातु गांव में गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने छोटन सिंह नामक चौकीदार को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार बताए जा रहे है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना की जानकारी देते हुए गणेशपुर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने बताया कि गणेशपुर गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसके लेकर आस पास के ग्रामीण बैठक में हिस्सा लेने आए हुए थे। बैठक में शामिल होने के बाद चौकीदार छोटन सिंह वापस घर जा रहे थे। ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि छोटन के घर वापस जाने के दौरान ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

ग्रामीणों ने छोटन सिंह को खून से लतपत जमीन पर गिरा हुआ पाया था। बाद में उक्त सख्श की पहचान मनातु गांव निवासी बरवाडीह थाना के रिटार्यड चौकीदार छोटन सिंह के रूप में हुई।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटन सिंह के शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं। बाद में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना छिपादोहर पुलिस को दी। खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजा गया था। इधर स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि मुखिया की मदद से शव को थाना लाने का निर्देश पुलिस ने दिया है।