Breaking :
||पलामू: प्यार में पड़कर युवक ने दे दी जान, तीन पन्ने के सुसाइड नोट में लिखी दास्तान…आप भी पढ़िये||झारखंड के अति नक्सल प्रभावित छह जिलों को विशेष केंद्रीय सहायता||लातेहार: मनिका में युवक की बेरहमी से हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: जिले के 30 पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी, सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने किया विरोध||लातेहार: हेरहंज में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, आहत दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें||झारखंड: अप्रैल महीने में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद||गढ़वा: दामाद के प्यार में पागल सास ने कर दी पति की हत्या||अब देवघर में होगा G-20 शिखर सम्मेलन, 15 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा||प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने के मामले में विधायक इरफान अंसारी साक्ष्य के अभाव में बरी||पढ़ाई में अब गरीबी नहीं बनेगी बाधा, होनहार छात्र अंकित को हर संभव सरकारी मदद देने का मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

लातेहार: अंचल कार्यालय पर भू-माफियाओं का कब्जा, मनमानी के खिलाफ तीन अप्रैल को आजसू करेगा विरोध प्रदर्शन

लातेहार : अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आजसू पार्टी आंदोलन के मूड में है। आंदोलन को तेज करने के लिए आजसू कार्यालय में लगातार बैठकें हो रही हैं। आजसू का आरोप है कि अंचल कर्मी जमीन के कागजात से छेड़छाड़ कर रहे हैं। जिससे जमीन मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आरोप है कि फर्जी कागजात दिखाकर मूल भूस्वामी को उसकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है, जबकि उसी भूस्वामी की जमीन दूसरे को हस्तांतरित की जा रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आजसू जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि अंचल कार्यालय में भूमाफियाओं की मनमानी बदस्तूर जारी है। लिहाजा लातेहार के सैकड़ों भूस्वामी अंचल की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे हैं। अमित पांडेय ने कहा कि अंचल कार्यालय पर भू-माफियाओं ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। अंचल कार्यालय को भू-माफिया से मुक्त कराना अति आवश्यक है। ताकि जमीन की हेराफेरी को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि अंचल की मनमानी के खिलाफ तीन अप्रैल को जुलूस एवं धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है।जिसमें अंचल से पीड़ित हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद अपनी मांगों को लेकर लातेहार उपायुक्त को अंचल में फैले भ्रष्टाचार से संबंधित मांग पत्र सौपेंगे।.

अंचल की मनमानी से व्यथित संजय तिवारी ने कहा कि वे दो साल से जमीन के दस्तावेजों में हेरफेर को लेकर अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेची जा रही है। जो कि बेहद गंभीर मसला है।

बैठक में आजसू जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान, उत्तम कुमार गुप्ता, संजय तिवारी, जैनुल अहमद, सफीक अंसारी, विजय पासवान, गजेंद्र प्रसाद, रविंद पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, सतेंद्र राम सहित अन्य मौजूद रहे।

Latehar AJSU party protest