Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अंचल कार्यालय पर भू-माफियाओं का कब्जा, मनमानी के खिलाफ तीन अप्रैल को आजसू करेगा विरोध प्रदर्शन

लातेहार : अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आजसू पार्टी आंदोलन के मूड में है। आंदोलन को तेज करने के लिए आजसू कार्यालय में लगातार बैठकें हो रही हैं। आजसू का आरोप है कि अंचल कर्मी जमीन के कागजात से छेड़छाड़ कर रहे हैं। जिससे जमीन मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आरोप है कि फर्जी कागजात दिखाकर मूल भूस्वामी को उसकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है, जबकि उसी भूस्वामी की जमीन दूसरे को हस्तांतरित की जा रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आजसू जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि अंचल कार्यालय में भूमाफियाओं की मनमानी बदस्तूर जारी है। लिहाजा लातेहार के सैकड़ों भूस्वामी अंचल की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे हैं। अमित पांडेय ने कहा कि अंचल कार्यालय पर भू-माफियाओं ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। अंचल कार्यालय को भू-माफिया से मुक्त कराना अति आवश्यक है। ताकि जमीन की हेराफेरी को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि अंचल की मनमानी के खिलाफ तीन अप्रैल को जुलूस एवं धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है।जिसमें अंचल से पीड़ित हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद अपनी मांगों को लेकर लातेहार उपायुक्त को अंचल में फैले भ्रष्टाचार से संबंधित मांग पत्र सौपेंगे।.

अंचल की मनमानी से व्यथित संजय तिवारी ने कहा कि वे दो साल से जमीन के दस्तावेजों में हेरफेर को लेकर अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेची जा रही है। जो कि बेहद गंभीर मसला है।

बैठक में आजसू जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान, उत्तम कुमार गुप्ता, संजय तिवारी, जैनुल अहमद, सफीक अंसारी, विजय पासवान, गजेंद्र प्रसाद, रविंद पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, सतेंद्र राम सहित अन्य मौजूद रहे।

Latehar AJSU party protest