Breaking :
||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार के व्यापारी हुये एकजुट, चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन, सुशील अग्रवाल अध्यक्ष व रामनाथ अग्रवाल बने सचिव

व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन

लातेहार : रविवार को स्थानीय परिषदन भवन में एक बैठक आयोजित कर लातेहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अति​थि फेडेरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर कुमार मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा व अमित शर्मा, महासचिव अभिषेक रामाधीन, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, प्रवक्ता ज्योति कुमारी एवं रांची नगर निगम चेयरमैन अमित किशोर मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में सर्वसम्मति से लातेहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल व सचिव रामनाथ अग्रवाल को बनाया गया. जबकि उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद व प्रमोद प्रसाद को बनाया गया है. सह सचिव सुनील कुमार व प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष निर्मल महलका प्रवक्ता डा विशाल शर्मा व सह प्रवक्ता निर्दोष कुमार को बनाया गया है.

अ​धिवक्ता राजीव रंजन कुमार पांडेय को कानूनी सलाहकार बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्यों में विष्णु देव प्रसाद, रमेश प्रसाद, रंजन प्रसाद, अनिल कुमार, द्वारिका अग्रवाल, पपन अग्रवाल, विनोद प्रकाश मल्लान, नरेश अग्रवाल, अनूप महलका, आशीष कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद व प्रीतम कुमार गुप्ता को शामिल किया गया है.

बैठक में असीम कुमार बाग, राजू रंजन प्रसाद, श्याम अग्रवाल, अनिल कुमार, कृष्णा गोयल, अनूप कुमार, महेंद्र प्रसाद शौंडिक, दिनेश कुमार महलका व सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

आपको बता दें कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स व्यापारिक संगठनों का एक संघ है। जो व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर संघर्ष करता है।