Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: अज्ञात बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार घायल, पति से विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या की कोशिश समेत बालूमाथ की चार खबरें

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के टमटमटोला पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बाइक के धक्के से एक साइकिल सवार ग्रामीण घायल हो गया। घायल साइकिल सवार की पहचान बारियातू प्रखंड क्षेत्र के बरनी ग्राम निवासी बितन गंझू के पुत्र कैलाश गंझू के रूप में की गयी।

घायल ग्रामीण को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया l जहां पर डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने उसका इलाज किया।

मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार ग्रामीण कैलाश गंझू बालूमाथ से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उसे धक्का मार दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू थाना क्षेत्र के राजगुरु ग्राम में पति से विवाद होने पर एक विवाहित महिला ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। घटना बरियातू थाना क्षेत्र के राजगुरु ग्राम की है। जहां शुभम कुमार की पत्नी अनीता देवी ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।

गंभीर अवस्था में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ध्रुव कुमार ने महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात शुभम कुमार और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके आवेश में आकर बुधवार को महिला ने यह कदम उठाया। फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

लातेहार : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुपालन विभाग द्वारा तीन लाभुकों के बीच मुर्गी के चूजा का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत धाधु पंचायत के तीन लाभुको मानती देवी, नगी मसोमात तथा जमनी मसोमात के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर प्रत्येक लाभुक को 500-500 मुर्गी का चुजा, दवा, जरूरी उपकरण व मुर्गी के दाने का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव व प्रखंड पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शुशीला बागे, टीवीओ डॉ नीलिमा तिर्की के द्वारा संयुक्त रूप से वितरण किया।

मौके पर पशुपालन विभाग से जुड़े कर्मी, प्रावैधिक कर्मी संजय राणा, कर्मी संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के बालू ग्राम में छठ महापर्व के बाद गुरुवार से लगने वाली विशाल जतरा मेला सह सतचंडी पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं।

इस मेले को लेकर विभिन्न प्रकार के झूले, कई मनोरंजक सामान आदि की सैकड़ों दुकानें लगायी जा रही हैं। कई दुकान तो सजकर तैयार भी हैं। इस पूजा और मेला के सफल संचालन को लेकर आयोजन समिति के लालदेव गंझू, माधो सिंह, जगदीश प्रजापति, लालजी उरांव, जगेश्वर उरांव, बाबुलाल उरांव, ब्रह्मदेव उरांव, राकेश सिंह, सुवेदार उरांव, केदार सिंह, नेमा सिंह, हरि भोक्ता, प्रभु सिंह, भिखमदेव सिंह और सदस्य के रूप में विजय सिंह, महेश साव, संकेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, टेकनारायण सिंह, रामप्रवेश सिंह, कल्लू उरांव, कौलेश्वर सिंह,अनिल ठाकुर नारायण सिंह समेत कई लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

मालूम हो कि बीते वर्ष इसी मेला में मामूली विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी और मेले मे अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। इस मेले में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसे लेकर ग्राम क्षेत्र के लोग काफी सक्रिय और सतर्कता पूर्वक कार्य कर रहे हैं l

Balumath Latehar Latest News