Breaking :
||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देखें||लातेहार: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पर FIR दर्ज||पलामू: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार||पलामू में हथियार तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद, बिहार से करता था हथियारों की तस्करी||भीषण गर्मी और लू के कारण झारखंड में KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, सरकार ने जारी किया आदेश||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत
Tuesday, April 30, 2024
पलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: हेरहंज में टाना भगतों के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक बैद्यनाथ राम, कहा- टाना भगतों के विकास के लिए सरकार हर संभव मदद को तैयार

लातेहार : हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के चिरु पंचायत अंतर्गत लावागड़ा गांव के दुधमटिया टोला में टाना भगतों के बैनर तले एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम उपस्थित थे। टाना भगत समुदाय के महिला-पुरुषों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत गीत गाकर विधायक का स्वागत किया।

टाना भगत समुदाय के जिला अध्यक्ष राजेंद्र टाना भगत ने विधायक से कहा कि हम लोग किसानी का काम करते हैं और गाय की सेवा करते हैं। हमने सरकार से टाना भगत पेंशन दिलाने की मांग की और लातेहार जिले में टाना भगत आवासीय विद्यालय की भी मांग की। लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया। जिला सचिव दिगंबर टाना भगत ने जगत लाल टाना भगत का स्मारक बनाने की मांग की।

वहीं विधायक ने टाना भगत समुदाय से कहा कि महिलाएं अपने-अपने गांव में महिला समूह का गठन करें ताकि उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिलता रहे। शिक्षा हो, खेती हो या रोजगार हो, पशुपालन जैसी कई योजनाएं हैं, उन्हें दिलवाएंगे और मुख्यमंत्री से बात करेंगे। आपके समाज के विकास के लिए जो भी कार्य होगा हम हरसंभव मदद करेंगे।

विधायक ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू कर रही है, अपनी सुविधा के अनुसार योजना लें, ताकि आपके समाज का विकास हो सके। कक्षा आठ से ऊपर की लड़कियों को छात्रवृत्ति, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना के तहत पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा धनराशि दी जायेगी। आप लोगों का सिर्फ खेती से विकास नहीं होगा, समय के साथ चलें और अपना और अपने समाज का विकास करें। आंदोलन न करें, सरकार आपकी बात सुनेगी, आपको अपनी मांगें रखने का अधिकार है, लेकिन नियमानुसार अपनी मांगें रखें।

मंच का संचालन सुमित टाना भगत ने किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मंगल उरांव, वीरेंद्र दुबे, राज्य स्तरीय प्रतिनिधि रामधन टाना भगत, हेरहंज प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण टाना भगत, सचिव पिन्टू टाना भगत समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।

Herhanj Latehar Latest News