Breaking :
||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका
Monday, April 29, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ हाइवा ऑनर एसोसिएशन का 25 नवंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम

लातेहार : कहा जाता है कि लिखतम के आगे बकतम नहीं चलती। जब लिखतम पर भी लोग अमल नही करें और अपनी लिखित बातों पर भी इनकार चले जायें या बात नहीं माने तो उसके बाद क्या किया जाये। यह क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण लातेहार जिले में संचालित तुबेद कोल माइंस में ट्रांसपोर्टेशन का काम करने वाली मां अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी ने पेश किया है।

मामला कोयला खदानों में लातेहार जिले के हाइवा वाहनों को प्राथमिकता देने और तुबेद कोयला खदान से बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित कुशमाही रेलवे साइडिंग तक कोयला परिवहन करने से संबंधित है। इसी मांग को लेकर हाइवा ओनर एसोसिएशन ने दो नवंबर को अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद लातेहार एसडीएम परवेज आलम और ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रतिनिधि से दूरभाष पर बात कर बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो और अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर के सामने लिखित आश्वासन देते हुए 9 नवंबर को हाइवा ओनर्स एसोसिएशन से वार्ता करने पर सहमति बनी थी। जिसके बाद चक्का जाम वापस ले लिया गया था।

कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस समस्या के समाधान के लिए 15 दिन की समय सीमा तय की थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने हाइवा ओनर एसोसिएशन की मांगों पर अमल नहीं किया। इसे देखते हुए जिला हाइवा ओनर एसोसिएशन ने बैठक कर अगले 25 नवंबर दिन शनिवार से फिर अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का ऐलान किया गया।

यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला सचिव मो. शाहनवाज आलम व जिला कोषाध्यक्ष देवपाल प्रसाद ने कहा कि कंपनी अपनी मनमानी पर अड़ी है।

यहां उल्लेखनीय है कि लातेहार हाइवा ओनर एसोसिएशन पूरे लातेहार जिले के वाहनों के हित में बात कर रहा है, लेकिन लातेहार जिले के जिला परिषद् उपाध्यक्ष अनीता देवी को छोड़ कर अन्य जन प्रतिनिधि उनकी बात सुनना तो दूर संज्ञान लेने से भी कतरा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधि भी कंपनी के साथ मिलीभगत कर उनकी मनमानी का समर्थन करते हैं।

Balumath Latehar Latest News