Saturday, January 18, 2025
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: विधायक ने बीडीओ को शराब पीते रंगेहाथ पकड़ा, हटाने की मांग

पलामू : मनातू के बीडीओ सुनील प्रकाश कार्यालय समय में शराब पीते मिले हैं। पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने शुक्रवार को मनातू के बीडीओ को शराब पीते रंगेहाथ पकड़ लिया। पांकी विधायक प्रखंड प्रमुख गीता देवी के कार्यालय का उद्घाटन समारोह में पहुँचे थे।

बताया जाता है कि दोपहर एक बजे जिस कमरे में बीडीओ साहब शराब पी रहे थे, उसी कमरे में विधायक अपने समर्थकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचे और बीडीओ को शराब पीते रंगेहाथ पकड़ लिया।

बीडीओ को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे विधायक

बीडीओ को शराब पीते पकड़े जाने के बाद विधायक डॉ. मेहता मनातू से बीडीओ सुनील प्रकाश को हटाने और निलंबित करने की मांग को लेकर प्रखंड परिसर में धरने पर बैठ गए। विधायक ने कहा कि बीडीओ और सीओ शेखर वर्मा को अभी प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं है।