Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

यौन उत्पीड़न के आरोपी एसडीएम रियाज अहमद को निलंबित करने का सीएम का निर्देश

खूंटी : इंटर्नशिप के लिए खूंटी पहुंची IIT की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने सख्त कार्रवाई की है। सीएम ने छेड़छाड़ के आरोपी आईएएस अधिकारी रियाज अहमद को निलंबित करने का निर्देश दिया है।

महिला थाने में खूंटी एसडीएम सैयद रियाज अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को यौन उत्पीड़न के मामले में खूंटी जिला पुलिस ने जेल भेज दिया है। खूंटी थाने में एसडीएम रियाज अहमद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

गौरतलब है कि एक जुलाई की रात एसडीओ ने आईआईटी के छात्रों को अपने आवास पर एक पार्टी के लिए बुलाया था। जहां सभी के खाने-पीने का सामान था, जिसमें शराब भी पी गई। उसके बाद पीड़िता और एसडीओ कुछ देर के लिए अलग हो गए।

आरोप है कि 2 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे रियाज अहमद ने पीड़िता को किस किया और उससे आगे बढ़ने की कोशिश भी की. इस दौरान छात्रा वहां से भाग गई और अपने साथियों के साथ एसडीओ आवास से बाहर आ गई। जिसके बाद छात्रा महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।