Breaking :
||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग
Sunday, May 5, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य ने अधिकारियों से कहा- सुनिश्चित करें कि कोई भी बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन न चलाये

लातेहार : आज परिसदन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवीन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा एवं निर्माण कार्य से संबंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाये इस पर चर्चा गयी और दुर्घटना रोकथाम संबंधी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने तथा सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही सड़क दुर्घटना पीड़ितों को समय पर बीमा राशि दिलाने के लिए बीमा कंपनियों से समन्वय कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चौक चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। यह भी कहा गया कि बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड के लिए जगह चिन्हित कर ली जाये।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवीन्द्र तिवारी ने कहा कि नगर पंचायत यह सुनिश्चित करे कि सड़कों पर वाहन पार्क न हो। साथ ही वाहन चेकिंग के संबंध में उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी या अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन सवार बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन न चलाये।

जिला खनन पदाधिकारी को खनन क्षेत्र में अवैध परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए जांच अभियान चलाने तथा किसी भी प्रकार के अवैध खनन को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, एनएचएआई पलामू सह लातेहार, उत्पाद अधीक्षक, अंचल अधिकारी लातेहार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latehar Latest News Today