Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडल

पलामू: सीमेंट लदे ट्रक लूटकांड का खुलासा, पांच लुटेरे गिरफ्तार, सीमेंट समेत ट्रक बरामद

पलामू : पुलिस ने सीमेंट लदे ट्रक डकैती मामले में शामिल पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके इशारे पर एक गोदाम से लूटा हुआ ट्रक और उस पर लदा सीमेंट भी बरामद किया है। लूट में शामिल एक अन्य अपराधी की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों में पांकी थाना क्षेत्र के डंडार कला निवासी मनदीप कुमार रवि और कामत गांव निवासी चंदन कुमार सिंह, मानिक शर्मा, अनुज कुमार तिवारी और लेस्लीगंज के जामुनडीह क्षेत्र के आशीष कुमार चौबे का नाम शामिल है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 25 मार्च को शाम 4 बजे पुरुलिया से सीमेंट लाद कर पांकी की ओर आ रहे एक ट्रकको कारीमाटी घाटी के पास चार हथियारबंद अपराधियों ने सड़क के बीच में मोटरसाइकिल लगाकर ट्रक व चालक को अगवा कर लिया। इसी क्रम में चालक को ट्रक के केबिन में ही बंधक बना लिया गया। उसे कंबल से ढककर सोने के लिए मजबूर किया गया।

कुछ दूर चलने के बाद अपराधी ट्रक चालक को मोटरसाइकिल से अज्ञात स्थान पर छोड़ गए। किसी तरह चालक ने इसकी जानकारी पांकी पुलिस को दी।

सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारियों द्वारा छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसमें लेस्लीगंज के जामुनडीह स्थित एक सीमेंट विक्रेता के गोदाम से खुफिया व तकनीकी शाखा की मदद से भारत कंपनी की लूटी गई सीमेंट की 490 बोरी बरामद की गई। जबकि ट्रक से उतारते समय बोरी फटने से 10 बोरे नष्ट हो गए।

गोदाम मालिक व अन्य संदिग्धों से पूछताछ के बाद आसेहार के घने जंगल से ट्रक की निगरानी में खड़े एक अपराध कर्मी को भी पकड़ लिया गया और ट्रक भी बरामद कर लिया गया। गहन पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अन्य अभी भी इसमें फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

छापेमारी करने वाली टीम में पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन गौरव, अवध किशोर पांडेय, हवलदार भरदुल पासवान और सुमित संजय लाकड़ा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।