Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
चंदवापलामू प्रमंडललातेहार

अनैतिक हथकंडे अपनाकर विद्वेष फैला रही भाजपा : आम आदमी पार्टी

लातेहार : चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित गोला मयूर इंटरनेशनल में इंडी गठबंधन की आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू, चतरा लोकसभा प्रभारी नरेंद्र चौबे ने कहा कि आज देश की स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है, बीजेपी के लोग 30 हजार व्हाट्सएप ग्रुप चलाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य कल्याण आदि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा प्रत्याशी लगातार अनर्गल बयान दे रहे हैं। भाजपा सामने से नहीं, बल्कि पीछे से हमला कर रही है।

उन्होंने कहा कि हम एक समय कांग्रेस से भी लड़े थे, लेकिन तब की लड़ाई अलग तरह की थी। इंदिरा गांधी के समय में भी हमने कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ कई आंदोलन किये थे। लेकिन तब हमला सामने से किया जाता था, लेकिन आज की स्थिति में बीजेपी छुपकर पीछे से हमला करती है और जनता को उसके परिणाम के बारे में भ्रमित करती है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

नरेंद्र चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इलेक्टोरल बांड के जरिये बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। आज प्रधानमंत्री इलेक्टोरल बांड पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, जनता के सवालों से भाग रहे हैं।

नरेंद्र चौबे ने कहा कि राहुल गांधी ने न्याय पत्र लाकर देश को एक नई सौगात देने की कोशिश की है। इस न्याय पत्र की प्रशंसा देश-विदेश में भी हो रही है। इसलिए इस बार हमें चतरा लोकसभा से केएन त्रिपाठी जी को चुनकर संसद भवन में भेजना है, ताकि वे हमारी समस्या और आवाज को संसद भवन में उठा सकें।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लातेहार मीडिया प्रभारी मुकेश दुबे, प्रमोद पांडे, प्रदेश उपध्यक्ष किसान मोर्चा लातेहार रिंकू खान, जिला उपाध्यक्ष लातेहार उपेंद्र शर्मा, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष किसान मोर्चा आम आदमी पार्टी, चंदवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, संजय दुबे, अंकित तिवारी, इरफान बाबा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Latehar Latest News Today