Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडल

पलामू सेंट्रल जेल में छापामारी, डॉन विकास तिवारी के सेल की ली गयी तलाशी

पप्पू कुमार मेदिनीनगर

मेदिनीनगर : पलामू सेंट्रल जेल में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छापेमारी की गई है। जेल में बंद डॉन विकास तिवारी के सेल में भी तलाशी ली गई है। डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी में विकास तिवारी के सेल से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।

इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ सुरजीत कुमार, टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा और दंडाधिकारी मौजूद थे। विकास तिवारी सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

बता दें कि पलामू सेंट्रल जेल में पिछले चार वर्षों से विकास तिवारी को रखा गया है। राज्य मुख्यालय के निर्देश के बाद विशेष रूप से पलामू सेंट्रल जेल में विकास तिवारी को लेकर छापेमारी की गयी है।

जानकारी के अनुसार रामगढ़ में भोला पांडेय गिरोह से जुड़ा हुआ एक व्यक्ति पंचायत चुनाव लड़ रहा था, जिसके विरोध में किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था। इसी मामले को लेकर पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी हुई है।