Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में 2 से 5 नवंबर तक होगा स्टेट सब जूनियर वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

लातेहार : झारखंड राज्य सब जूनियर बालक एवं बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023-24 के सफल आयोजन को लेकर रविवार को बैठक संपन्न हुई। बैठक जिला स्टेडियम के समीप स्थित जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

बैठक में जिला खेल पदाधिकारी के अलावा लातेहार जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा, उपाध्यक्ष नीरज चंद्रा, लाल आशीष नाथ शाहदेव, आसिफ अली, रघुवीर यादव, कमलेश, बबन मांझी, शुभम साहू आदि उपस्थित थे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक की कार्यवाही में सबसे पहले लातेहार जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा ने उपस्थित सदस्यों को नवंबर माह में लातेहार जिले में आयोजित होने वाले झारखंड राज्य सब जूनियर बालक एवं बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अगली बैठक में आयोजन समिति के गठन एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा का सुझाव दिया। उन्होंने लातेहार में आयोजित प्रतियोगिता के लिए अनुमानित बजट तैयार करने की जिम्मेवारी एसोसिएशन के सचिव को दी।

उन्होंने कहा कि लातेहार में एक भव्य एवं उत्कृष्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आज की बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि पर चर्चा की गयी तथा सर्वसम्मति से प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 5 नवम्बर तक करने का निर्णय लिया गया। आयोजन समिति के गठन हेतु अगली बैठक 3 से 6 अक्टूबर के मध्य आयोजित कर घोषणा की जायेगी।

Latehar Latest News Today