Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बुकरू रेलवे कोल साइडिंग में मारपीट समेत बालूमाथ की तीन खबरें

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बुकरू रेलवे कोल साइडिंग में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी, जिसमें साईं कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारी घायल हो गये। घायलों में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी रामस्वरूप साहू का बेटा रवि कुमार और उसका भाई रवि रंजन शामिल हैं। दोनों घायलों का इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. सुरेंद्र कुमार ने किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के शिकार दोनों युवक रवि कुमार और रवि रंजन बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र के कटहाडीह गांव के रहने वाले हैं। जो बालूमाथ टोरी शिवपुरी रेलवे लाइन के विस्तार के लिए काम कर रहे हैं। इस मारपीट की घटना में घायल दोनों भाइयों ने बालूमाथ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लातेहार : बारियातू अंचल कार्यालय परिसर मे शुक्रवार को भूमि संबंधी अदालत का आयोजन अंचलधिकारी ननद कुमार राम के नेतृत्व मे किया गया. जिसमे जमीन संबंधित छ मामला का सुनवाई किया गया.

पहला मामला हल्का 7 का ज्याउरशीद‌ पिता स्वर्गीय मोहीउद्दीन, उर्फ मोदीउद्दीन बनाम सालेहा खातून, आबरा खातून व‌ रकिबा खातून तीनों पिता स्वर्गीय मोहीउद्दीन, उर्फ‌ मोदीउद्दीन, तनवीर आलम बनाम‌ सुहैल, बबिता कुमारी बनाम सालेहा खातून, आबरा खातून व रकिबा खातून सभी ग्राम इटके, डाढा ग्राम से रामजतन भुइयां बनाम‌ मुस्तफा मियाँ व सुनिता देवी बनाम‌ उमाशंकर सिंह, ग्राम बठेठ से अफजल अंसारी बनाम हफीज मिंया व गोखुल माहतो को‌ नोटीस देकर सभी जरुरी कागज़ के‌ साथ अंचल कार्यालय में बुलाया गया था। जहाँ‌ अंचलाधिकारी राम ने दोनों‌ पक्षों के कागजात की जांच कर सुनवाई समाप्त की। इसके अलावा और कई भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई कर निष्पादन किया गया।

इस संबंध में अंचलाधिकारी नंद कुमार राम ने बताया कि सभी पक्षों की बात सुनी गयी है कागजात की जांच कर नियम संगत निष्पादन किया गया और आगे भी इस तरह का अदालत लगाकर मामलों का निष्पादन किया जायेगा। मौके पर अंचल नाजीर कपील सिंह के अलावा कई अंचल कर्मी मौजूद थे।

लातेहार : इन दोनों बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बालूमाथ एवं बरियातू थाना क्षेत्र में जंगली बंदर ने आतंक मचा रखा है। जंगली बंदर बीते दो तीन दिनों के भीतर दर्जन भर लोगों को काटकर घायल कर दिया है। सभी घायलों का उपचार बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सुरेंद्र कुमार एवं डॉक्टर अलीशा टोप्पो के द्वारा किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जंगली बंदर ने बरियातू थाना क्षेत्र के टोटी पंचायत क्षेत्र निवासी मुनेश्वर उरांव के पुत्र प्रियांशु कुमार, डुमरा ग्राम निवासी मुन्ना उरांव का पुत्र नीतेश उरांव, बालूमाथ निवासी मुकेश ठाकुर का पुत्र नितिन ठाकुर, बरियातू ग्राम के उपेंद्र ठाकुर के पुत्र प्रदीप कुमार, निखिल सिंह के पुत्र विश्वरूप सिंह, जाला ग्राम निवासी नरेश उरांव के पुत्र अमन उरांव, बसिया ग्राम निवासी सुरेश उरांव के पुत्र श्रीकांत उरांव, सूबेदार उरांव के पुत्र कार्तिक उरांव समेत दर्जन भर लोग शामिल हैं।

जंगली बंदर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पात मचाये जाने से लोगों में भय और दहशत का माहौल देखा जा रहा है। प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से इस क्षेत्र से जंगली बंदर को भगाने की मांग की है।

Balumath Latehar Latest News