Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में पुल निर्माण स्थल पर जेसीबी में आग लगाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बबन पासवान/मनिका

लातेहार : मनिका थाना पुलिस में सधवाडीह गांव में चल रहे पुल निर्माण कार्य में लगे जेसीबी में आग लगाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और एक सिम बरामद किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी माह में सधवाडीह गांव में चल रहे पुल निर्माण कार्य स्थल पर खड़े जेसीबी में कुछ उग्रवादियों के द्वारा आग लगा दी गयी थी। इस संदर्भ में मनिका थाने में मामला दर्ज किया गया था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इंस्पेक्टर ने बताया कि इसी बीच 18 अगस्त को मनिका थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि इस मामले का आरोपी मुकेश यादव उर्फ तूफानी यादव और शंभू यादव दोनों ग्राम ओरिया, लेस्लीगंज, पलामू आरोपी मुकेश यादव के घर आये हुए हैं। इस सूचना को वरीय पदाधिकारी को देते हुए सत्यापन को लेकर एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल मनिका से करीब 9:00 बजे लेस्लीगंज के लिए रवाना हुई।

उन्होंने आगे बताया कि छापामारी दल लेस्लीगंज थाना पुलिस के साथ ओरिया गांव पहुंचकर आरोपी मुकेश यादव के घर की घेराबंदी कर विधिवत छापामारी की। इस क्रम में मुकेश यादव उर्फ तूफानी यादव उर्फ साकेत यादव (ओरिया, लेस्लीगंज, पलामू) और शंभू यादव (हेडुम, पांकी, पलामू) को गिरफ्तार कर मनिका थाना लाया गया। जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

छापामारी दल में मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार, राजकुमार तिग्गा समेत सशस्त्र बल शामिल थे।