Horoscope 12 March 2022: मेष, कन्या और कुंभ राशि वाले न करें ये काम, जानें अपना राशिफल
Horoscope Today 12 March 2022 : पचांग के अनुसार आज 12 मार्च 2022 शनिवार को फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी की तिथि है. आज का दिन विशेष है. इस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान रहेगा. आज आद्रा नक्षत्र है. आज का दिन आपके शिक्षा, जॉब, करियर, बिजनेस आदि के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष-
आज के दिन की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ वाली हो सकती है. काम में कुछ मन कम लगेगा लेकिन आलस्य से बचते हुए कार्य को बनाने के लिए लगे रहना होगा. कर्मक्षेत्र में जल्दबाजी के चलते कार्य पेंडिंग न पड़ जाएं इस पर गौर करें. जिन लोगों की हाल-ही नौकरी लगी है उनको महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही करना महँगी पड़ेगी. व्यापारियों के लिए दिन कुछ खट्टा-मीठा रहने वाला है. सेहत में पाचन-तंत्र से सम्बन्धित परेशानियां रहेंगी, वहीं मोबाइल चार्ज करते समय बिल्कुल बात न करें. जीवनसाथी कैरियर बनाने के लिए इच्छुक हैं तो उनका पूरा सहयोग करना होगा. छोटे भाई-बहन की भी मदद करनी पड़ेगी.
वृष-
आज के दिन ग्रहों की स्थिति बेहतर प्लानिंग की ओर ले जा रही है इसलिए आप प्लानिंग को बनाने पर ध्यान दें. कर्मक्षेत्र में किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी रूपरेखा बना कर ही कार्य करें इससे आपकी मेहनत और समय दोनों ही बचेंगे. व्यापार में कॉम्पटीटरों से तना-तनी हो सकती है, बुद्धि एवं बल पर व्यवसाय करना मुश्किलों में डाल सकता है. विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिये कठिन परिश्रम करना होगा. सेहत की बात करें तो खान-पान में मोटे अनाज व फाइवर के बने खाद्य-पदार्थों का अधिक सेवन करना उपयुक्त रहेगा. घर के बड़ों का सानिध्य मिलेगा.
मिथुन-
आज के दिन आपको संपर्कों को अपडेट करने पर ध्यान देना होगा, साथ ही अपने टैलेंट को भी निखारने पर भी फोकस करें.ऑफिस में अव्यवस्थित काम को व्यवस्थित करना पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर यदि आपका महत्वपूर्ण डाटा अस्तव्यस्त है तो उनको सुव्यवस्थित कर लें. जो व्यापारी काम-काज को लेकर अधिक निवेश करने की सोच रहें है, तो उनको आज इससे बचना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्तमान समय में विषाक्त रोग होने की आशंका दिखाई दे रही है- जैसे मलेरिया, डेंगू, डायरिया, फूड प्वाईजनिंग इत्यादि. आज परिवार वालों की पसंद और नापसंद का ध्यान रखें, उनकी खुशी आपके मन को प्रसन्न करने वाली होगी.
कर्क-
आज के दिन दिल से ज्यादा दिमाग का प्रयोग करना चाहिए, साथ ही क्रोध में आकर कदम उठाने से पहले विचार अवश्य कर लें अन्याथा लेने के देने पड़ सकते हैं. ऑफिशियल कार्यों में प्रैक्टिकल रहते कोई भी लापरवाही करने से बचें. जो लोग बैंक सेक्टर में कार्यरत हैं, उनको टारगेट पूरे करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना चाहिए क्योंकि समय उपयुक्त है. जो व्यापार कर रहें हैं उनको व्यापारिक योजनाएं पर ध्यान देने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पिता से मेल-जोल बढ़ा कर रखना होगा उनकी जरूरतों का विशेष ध्यान रखें. किसी के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिलते तो हाल-चाल अवश्य लें.
सिंह-
आज के दिन कम और नपा-तुला ही बोलने की कोशिश करें. वहीं ग्रहों की स्थितियों के अनुसार धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलने के आसार दिखाई दे रहे हैं.ऑफिस के पेंडिंग कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें बॉस की निगाह आप पर है. व्यापारियों को सजग रहना होगा क्योंकि नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग गलत तरीके से धन कमाने के लिए प्रेरित करेंगे लेकिन बेहतर होगा की उनकी बातों में न आएं. विद्यार्थियों को पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाना चाहिए, ग्रहों की चाल ध्यान भटकाने का पूरा प्रयास करेगी. यूरिन इंफेक्शन की समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं. वाहन दुर्घटना होने की आशंका है.
कन्या-
आज के दिन बुद्धि का पूर्ण प्रयोग कर विचार करेंगे तो स्थितियाँ सामान्य होती नजर आएंगी, वास्तव में जो है नहीं उसको लेकर दिमाग में कई सवाल उठ रहें हैं. बॉस व उच्चाधिकारी कि शर्तों पर काम करना पड़ सकता है. इसमें अपने स्वाभिमान को लाना गलत होगा. व्यापारियों को अपने बड़े क्लाइंट या सप्लायरों की समस्याओं को तुरंत दूर करना होगा, वर्तमान समय में आप की ओर से अनदेखी भविष्य में नुकसान भी करा सकती है. सेहत में एलर्जी होने की आशंका है, कॉस्मेटिक्स चीजों का देख-सुन कर इस्तेमाल करें. बहन का स्वास्थ्य काफी समय से खराब है, तो उनको सचेत रहने की सलाह दें.
तुला-
आज के दिन आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आने वाले को निराश न करें. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को कार्य में कुछ नया करने की सोच रखनी होगी कार्य के तरीकों में बदलाव लाना चाहिए ऐसा करना उन्नति के द्वार खोल सकता है. जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं तो उनके लिए दिन लाभ लेकर आने वाला है. विद्यार्थी वर्ग अपने कोर्स को कंपलीट करके रखें अन्यथा परीक्षा के समय दिक्कत हो सकती है. ठंडी चीजों के सेवन से बच कर रहें, नहीं तो फेफड़े से संबंधित रोग उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है. बेवजह बाहर घूमने के बजाय सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें.
वृश्चिक-
आज के दिन कार्यों में सफलता से मन प्रसन्न रहने वाला है. आय के नये साधन आर्थिक स्थिति में सुधार लाएंगे. ऑफिस में यदि बॉस कार्य को सुधारने की बात कहते हैं तो उसे गंभीरता से लें. व्यापार से जुड़े लोगों को ग्राहकों की पसंद और नापसंद का ध्यान रखना होगा. हाथों की केयर करें. यदि मोटापा बढ़ रहा है, तो उसे कम करने की व्यवस्था बनानी होगी, अन्यथा भविष्य में परिणाम घातक हो सकते हैं, इसके लिए आपको दिनचर्या में कुछ बदलाव की आवश्यकता है. घर में साफ-सफाई बनाए रखें. भाई-बहन के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी करना पड़ सकता है.
धनु-
आज के दिन अपनों के साथ ईगो के टकराव से बचना चाहिए, छोटी-छोटी बातों में तनाव रिश्तों को कमजोर कर सकता है. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ आपका ताल-मेल बेहतरीन होगा, कार्य में सफलता भी मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. व्यापारी वर्ग संपत्तियों में निवेश करने की योजना बना सकते हैं, आज की गयी प्लानिंग सफल होगी जो भविष्य में लाभ के रूप में सामने आएगी. विरोधी वर्ग नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं सजग रहें. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इस ओर थोड़ा सचेत रहें. परिवार या कुल में किसी वृद्ध का स्वास्थ्य खराब हो तो हालचाल अवश्य लें.
मकर-
आज के दिन ग्रहों की स्थितियां धन के मामले में आपके लिए प्रतिकूल चल रही है, साथ ही वैचारिक मतभेदों से भी बचें.कर्मक्षेत्र में कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा उत्साह के साथ कार्य को करना चाहिए ताकि ज्ञान बढ़े और करियर में उन्नति हो सके. फूड, होटल व रेस्टोरेंट का व्यापार करने की सोच रहें है, तो यह समय आपके लिए उपयुक्त है तो वहीं पहले से कर रहें खान-पान के व्यापारियों को लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ आराम का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. स्वास्थ्य में पुराने रोगों से परेशान हो सकते हैं. परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगे.
कुंभ-
आज के दिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी ओर मनोदशा में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा.नौकरी पेशे से जुड़े लोग अपनी योग्यता एवं परिश्रम के बल पर ऑफिशियल कार्य को पूरा कर पाने में सक्षम होंगे. छोटे व्यापारियों को लाभ मिल सकता है, सरकारी नियमों का विशेष कर पालन करें. सेहत की बात करे तो आज अस्थमा रोगियों को मौसम के बदलाव के चलते परेशान होना पड़ सकता है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य के प्रति भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. दांपत्य जीवन में यदि तनाव चल रहा था तो अब स्थितियों में सुधार आएगा, दूरियों को कम करने की योजना बनाएं.
मीन-
आज के दिन आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा, क्योंकि मन में भटकाव की स्थिति रहेगी, जो कार्य से भ्रमित करेगी.ऑफिस में विरोधी आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए इस ओर सचेत रहें. व्यापार में लाभ होगा और आप अच्छे विचारों के साथ एक आशा जनक भविष्य की नींव रखेंगे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर फोकस करें. महिलाएं रचनात्मक पक्ष पर उभरकर सामने आएगी, साथ ही प्रतिभा कमाई का ज़रिया भी बनेगी. हेल्थ की बात करें तो बाहर के बने अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, पेट खराब हो सकता है. ससुराल वालों के साथ आपके संबंधों में कड़वाहट रिश्तों को कमजोर कर सकता है.
Horoscope 12 March 2022
Horoscope 12 March 2022
Horoscope 12 March 2022