Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरबरवाडीहलातेहार

सेवानिवृत होने के बाद भी सहकर्मी का अभिभावक बनकर करते रहे मार्गदर्शन : जीशान

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : सोमवार को बरवाडीह रेलवे के आरओएच शेड कैरेज एड वैगन में वरीय टेक्नीशियन के रूप में पदस्थापित रामचंद्र प्रसाद यादव और श्रीमती विजयालक्ष्मी वरीय टेक्नीशियन के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली ने शिरकत की। मौके पर दोनों सेवानिवृत वरीय टेक्नीशियन को सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता और अन्य अधिकारियों के द्वारा शॉल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान सेवानिवृत हुए दोनों वरीय टेक्नीशियन रामचंद्र प्रसाद यादव और विजयालक्ष्मी ने अपने अपने सेवाकाल के दौरान सहकर्मियों से मिले सहयोग की जमकर प्रशंसा करते हुए अपने यादगार पलों को साझा किया।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली ने कहा कि किसी भी सेवा में आने के बाद हर कर्मी और अधिकारी का उसके सहकर्मियों से परिवार के रूप में लगा हो जाता है। इसलिए सेवानिवृत होने वाले दोनों वरीय टेक्नीशियन सभी कर्मियों के अभिभावक के रूप में थे और सेवानिवृत होने के बाद भी वह अभिभावक के रूप में अपने सहकर्मियों का मार्गदर्शन करें।

मौके पर सीडब्ल्यूसी जुगनू दास, इंचार्ज आरके उरांव, एसएसई जिंतेंद्र चौधरी, रवि रंजन कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता सरोज सिंह, अजंलि कुमारी, आशुतोष श्रीवास्तव, विबेक कुमार, राजेश कुमार, मनीष अकेला, राज किशोर हेंब्रम, अश्विनी कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *