Breaking :
||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका
Monday, April 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

हेरहंज में धानक्रय केंद्र का उद्घाटन, कल से शुरू होगी खरीदारी

लातेहाऱ : हेरहंज प्रखण्ड परिसर स्थित गोदाम में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास व सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल ने धान क्रय केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को धान क्रय केंद्र में आसानी से धान बेच सकेंगे।

वहीं सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल ने कहा अब तक किसान बाजारों में कम दाम में धान बिक्री करने को विवश थे। अब किसानों को बाजार में धान नही बेचनी पड़ेगी अब वह सीधा लैम्प्स में आकर अपना धान बेच पायेंगे और उचित मूल्य भी मिल पायेगा।

जन सेवक सह कृषि पदाधिकारी समीर भेंगरा ने कहा कि इस लैम्पस केंद्र में 16 दिसम्बर 2021 से धान की खरीदारी शुरू कर दी जाएगी। जहां लैम्प्स के अध्यक्ष-बालदेव उरांव व सचिव-निखिल कुमार राणा के द्वारा धान की खरीदारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि नये किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगा। इस वर्ष धान की खरीद 1940 व बोनस 110 रुपये प्रति किवंटल सरकारी दर पर की जाएगी।

मौके पर जनसेवक सूर्य प्रकाश कुमार, अध्यक्ष-बालदेव उरांव, सचिव-निखिल कुमार राणा, अशोक गुप्ता, योगेंद्र यादव(कृषक मित्र), लालदेव गंझू समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *