Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद||मंत्री आलमगीर का PS संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Wednesday, May 8, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

नदी में बहे पर्यटकों की तलाश में पतरातू डैम में NDRF की टीम चला रही बचाव अभियान, अब तक चार शव बरामद

रांची : एनडीआरएफ की टीम अब पतरातू डैम में शुक्रवार को हुए हादसे में बह गए लोगों की तलाश कर रही है। रांची के धुरवा स्थित एनडीआरएफ 9 बटालियन की टीम ने सुबह पांच बजे पतरातू बांध पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है। तालाटांड़ के भुइयां टोली के पास एनडीआरएफ ने आज दो शव बरामद किए हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिनके शव एनडीआरएफ को मिले हैं, उनकी पहचान कांके रोड, मिसिर गोंदा निवासी समीर सौरभ और रांची रिम्स के डॉ. देवाशीष रॉबिन तिग्गा के रूप में हुई है। एनडीआरएफ की टीम फिलहाल रेस्क्यू में लगी हुई है। बता दें कि पतरातू डैम से अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं।

पतरातू के हरिहरपुर स्थित इंटोनिटी रिजॉर्ट के पास नलकारी नदी में अचानक आए तेज ज्वार में शुक्रवार शाम करीब 7.15 बजे एक ऑल्टो कार (JH01N-5746) बह गई। कार अगली सुबह यहां से करीब दो किलोमीटर दूर पतरातू डैम के मुहाने पर मिली। कार के पास युवक और युवती के शव मिले। वहीं, कार के कई हिस्से भी मिले।

इस घटना में स्नेह स्मृति गाड़ी (31 वर्ष), गांधीनगर सीसीएल कॉलोनी निवासी सुमित कुमार (30 वर्ष) के शव बरामद किए गए। वहीं रिम्स के पीछे रहने वाले विवेक गौरव गाड़ी लापता हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बताया जा रहा है कि उक्त नदी के पास सभी लोग अपनी कार पार्क कर पिकनिक मना रहे थे। जिस स्थान पर पिकनिक मनाई जा रही थी वह स्थान प्रायः सूखा रहता था। लेकिन लगातार बारिश के कारण उक्त पहाड़ी नदी में अचानक पानी आने से कार तेज धारा में बह गई। पिकनिक मनाने आए लोग बह गए। ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिस पर दो लोग सवार थे। हालांकि बाइक सवारों के परिजन सामने नहीं आए। इसलिए इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।