Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: असामाजिक तत्वों ने मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में की तोड़फोड़, प्रतिमा क्षतिग्रस्त

रांची : राजधानी के डेली मार्केट थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। असामाजिक तत्वों ने मंगलवार देर रात सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस हरकत को अंजाम दिया है।

Ranchi News

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की खबर बुधवार की सुबह शहर में आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते मंदिर के सामने भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय हिंदू संगठन भी मौके पर जमा हो गये। भीड़ द्वारा मुख्य मार्ग को जाम करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस किसी तरह समझाकर भीड़ को शांत करने में सफल रही। वही क्षतिग्रस्त मूर्ति बनायी जा रही है।

मौके पर सिटी डीएसपी, लोअर बाजार थाना प्रभारी, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी, दैनिक बाजार थाना प्रभारी मौजूद हैं। वहीं, मंदिर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। मंदिर के आसपास के इलाकों को पुलिस कैंप में तब्दील कर दिया गया है।

एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

इस मामले में एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने एहतियात के तौर पर मेन रोड में फ्लैग मार्च किया।

पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि पूरे इलाके की सीसीटीवी से स्क्रीनिंग की जाएगी। असामाजिक तत्वों की पूरी जानकारी सीसीटीवी से मिलेगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

लोगों का कहना है कि मूर्ति को तोड़कर शहर में अशांति फैलाने की कोशिश की गई है। हर हाल में मूर्ति तोड़ने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।