Breaking :
||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका
Monday, April 29, 2024
लातेहार

प्रीमियर लीग: लातेहार इंडियन ने लातेहार फाइटर को 53 रनों से हराया

दूसरे मैच में लातेहार सुपरकिंग ने लातेहार बुल्स को 2 विकेट से हराया

लातेहार : लातेहार प्रीमियर लीग का पहला मैच लातेहार इंडियन तथा लातेहार फाइटर के बीच खेला गया। जहां लातेहार इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। जिसमे रौशन कुमार गुप्ता 50, विकास पांडेय 21 तथा प्रभात कुमार यादव ने 14 रन का योगदान दिया। लातेहार फाइटर की ओर से तौफीक 4, प्रिंस बाघेल तथा मार्कुस सुरिन ने दो दो विकेट चटकाए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लातेहार फाइटर ने 18.3 ओवर में ही 61 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। लातेहार इंडियन की ओर से प्रभात कुमार यादव 5 तथा रौनक दुबे 4 विकेट लेने में सफल रहे। मेन ऑफ़ द मैच लातेहार इंडियन के प्रभात कुमार यादव को चुना गया। मैच के अंपायर श्रवण महली तथा प्रथम शौंडिक थे। जबकि स्कोरिंग अंकित गौरव ने किया।

वही दूसरा मैच लातेहार सुपरकिंग तथा लातेहार बुल्स के बीच खेला गया। जहां लातेहार बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। जिसमें आर्यन तिवारी 30 दीपक कुमार 24 तथा रौशन भगत 10 रन का योगदान दिया। लातेहार सुपरकिंग की ओर से गौरव पाल 3, अजय साहू तथा आदर्श विशाल ने दो-दो विकेट चटकाए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लातेहार सुपरकिंग ने 19 ओवर 4 गेंद में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जिसमे आदर्श विशाल 37 तथा गौरव पाल ने 36 रन का योगदान दिया। लातेहार बुल्स की ओर से राकेश कुमार साहू तथा आशुतोष सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। वही मेन ऑफ़ द मैच लातेहार सुपरकिंग के गौरव पाल को चुना गया। मैच के अंपायर निशु कुमार यादव तथा शुभम कुमार थे। जबकि स्कोरिंग रौनक दुबे ने किया।

मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार द्विवेदी, जितेंद्र कुमार, प्रतीक आनंद, नीरज सिन्हा, संतोष पाण्डेय समेत सैकड़ों दर्शक तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।