Breaking :
||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा
Monday, May 6, 2024
झारखंडदक्षिणी छोटानागपुर

गुमला: दामाद ने कर दी कुल्हाड़ी से काटकर ससुर की हत्या

गुमला : जिले के बिशुनपुर थाना अंतर्गत केचकी डाड़टोली निवासी फगुआ उरांव (60) की उसके चचेरे दामाद सीताराम उरांव ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह थानेदार सदानंद सिंह गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपी दामाद सीताराम को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सीताराम ने पुलिस को बताया कि उसने फगुआ उरांव को क्यों मारा। उसने पुलिस को बताया कि वह घर जमाई है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे फगुआ मेरे घर आया था। हमने साथ में शराब पीना शुरू कर दिया। तब उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यहां जमीन हड़पने के मकसद से दामाद बनकर रह रहे हो।

मैंने कहा कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। मेरे अपने ससुराल वाले ऐसा कुछ नहीं कहते। वह इस बात पर अड़ा हुआ था। कहने लगा कि ऐसा नहीं है तो तुम अपनी पत्नी को लेकर चले जाओ। उसकी इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे अपने घर से निकल जाने को कह दिया।

सीताराम ने कहा कि फगुआ उरांव मेरे घर से चला गया। लेकिन, मेरा गुस्सा कम नहीं हो रहा था। गुस्से में मैं घर गया और कुल्हाड़ी लेकर बाहर आ गया। फगुआ मेरे घर से कुछ दूर पहुंचा ही था कि मैंने गुस्से में उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गयी।

इस संबंध में थानेदार सदानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।