Breaking :
||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी
Monday, May 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडल

पलामू प्रमंडल में साल के आखिरी दिन सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, दो पुलिस कर्मी शामिल

यात्री बस और पिकअप वैन की टक्कर में दो की मौत

पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र के डालटनगंज गढ़वा रोड पर शनिवार को भिखही मोड़ के पास बस और पिकअप की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि खलासी को गढ़वा अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पिकअप ड्राइवर की पहचान शाहिद खान और खलासी के पहचान चिंटू खान के रूप में हुई। दोनों गढ़वा के रहने वाले बताये जाते हैं।

घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने डाल्टनगंज-गढ़वा रोड को घंटो जाम कर हंगामा किया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

इधर, मामले की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस को इस दौरान ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिकअप गढ़वा से डालटेनगंज की ओर आ रही थी। जबकि यात्री बस डालटेनगंज से गढ़वा की ओर जा रही थी। इसी बीच भिखही मोड़ के पास दोनों में भीषण टक्कर हो गयी। बताया जाता है कि टक्कर के बाद बस के ड्राइवर और अन्य स्टाफ बस छोड़कर मौके से फरार हो गये।

गढ़वा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत

गढ़वा के मझियावं थाना क्षेत्र में बस और बाइक की टक्कर में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गयी। पुलिस जवान की पहचान अशोक राम के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार मृतक अशोक राम बोकारो जिला बल में तैनात था और वह छुट्टी पर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में मझियावं के समीप वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

लातेहार: चेसिस वाहन ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

लातेहार : शनिवार की शाम चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर कठपुलिया के समीप एक चेसिस वाहन ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि घटना के बाद चेचिस चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

मृतक की पहचान बालूमाथ निवासी इंद्रदेव राम के रूप में हुई है। मृतक इंद्रदेव राम सैट का जवान था और चेतर पिकेट में पदस्थापित था। बताया जाता है कि वह चेतर पिकेट पर योगदान देने जा रहा था। इसी दौरान कठपुलिया के पास एक चेचिस वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

इधर, घटना की सूचना पर पहुंची चंदवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों कको भी दे दी है।