Breaking :
||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा
Sunday, May 5, 2024
पलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

अज्ञात जंगली जानवर के हमले में युवक घायल, वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रामनिवास पाठक/बेतला

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत के लालिमाटी गांव निवासी 45 वर्षीय राजदेव सिंह सोमवार की सुबह घर से केचकी रेलवे स्टेशन जाने के दौरान अज्ञात जंगली जानवर के हमले में घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया।

घायल राजदेव सिंह

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर, सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया बुद्धेश्वर सिंह व कांग्रेस नेता विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के लिए उसे बरवाडीह अस्पताल भिजवाया।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सुबह वह अपने घर से केचकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहा था, तभी अचानक पीछे से तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमले की सूचना वन विभाग को दी गई, फिर भी वनकर्मी नहीं पहुंचे। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बरवाडीह-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर केचकी चेक नाका के पास सड़क जाम कर दिया।

जाम की सूचना मिलते ही बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह, वनपाल उमेश दुबे समेत कई लोग जाम स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के समझाने के बाद उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे बाद सड़क जाम हटाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।

ग्रामीणों के अनुसार तेंदुए ने राजदेव पर हमला किया था। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस जंगली जानवर के हमले में वह घायल हुआ है। हालांकि वनकर्मी जानवर की पहचान करने में लगे हैं।