Breaking :
||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अवैध बालू खनन व परिवहन की रोकथाम को लेकर एसडीओ व डीएमओ पहुंचे मनिका….

लातेहार : अवैध बालू खनन एवं उठाव के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के तीसरे दिन शनिवार को कार्रवाई की गयी। उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ शेखर कुमार एवं डीएमओ आनंद कुमार मनिका पहुंचे एवं थाना क्षेत्र के दोमुहान एवं हुमामाडा नदी में पहुंच पथ तक जाने वाले रास्ते पर जेसीबी के माध्मय से ट्रेंच बनवाया। इसके अलावे सभी वैसे नदियों के पहुंच पथ तक भी ट्रेंच बनाया जा रहा है जहां पुल-पुलियों को निर्माण किया गया है।


बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन की सूचना लगातार मिल रही थी।

उपायुक्त के निर्देश के आलोक में एसडीओ शेखर कुमार एवं डीएमओ आनंद कुमार के द्वारा तीन दिनों से लगातार लातेहार जिले के विभिन्न नदियों के पहुंच पथ तक ट्रेंच बनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मनिका के दोमुहान, हुमामाड़ा समेत अन्य नदियों के पहुंच पथ तक ट्रेंच बनाया गया। ताकि अवैध बालू खनन एवं परिवहन को रोका जा सके।

तीन दिनों से लगातार काटा जा रहा है ट्रेंच

उपायुक्त के निर्देश के आलोक में डीएमओ आनंद कुमार के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में पहुंच कर नदियोें में अवैध खनन के रोकथाम को लेकर ट्रेंच बनाए जा रहे है। डीएमओ आनंद कुमार ने बताया कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ट्रेंच बनाये जा रहे है और यह कार्य अभी जारी रहेगा।

अवैध खनन से नदी में बने पुल-पुलिया को हो रहा था भारी नुकसान

अवैध बालू खनन से नदी पर बने पुल-पुलिया को भारी नुकसान हो रहा था। बालू माफियाओं के द्वारा नदी पर बने पुल-पुलिया के नीचे से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था,जिससे पुल के बने पाया कमजोर हो रही थी एवं किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही थी।

अवैध बालू खनन करने पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीओ

एसडीओ शेखर कुमार ने कहा है कि अवैध तरीके से बालू खनन कार्य पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।

अवैध खनन पर है पैनी नजर, अवैध खनन में संलिप्त जायेंगे जेल : डीएमओ

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि अवैध खनन पर पैनी नजर बनाए हुए है एवं अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई भी कर रही है। उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन के रोकथाम को लेकर नदियों के पहुंच पथ में टेंच बनाया जा रहा है,इसी को लेकर शनिवार को मनिका के दोमुहान एवं हुमामाड़ समेत अन्य नदियों के पहुंच पथ तक ट्रेंच काटा गया है। इससे पूर्व लातेहार के औरंगा नदी, डुरूआ,रेलवे स्टेशन समेत अन्य नदियों पर ट्रेंच बनाया जा चुका है।

लातेहार अवैध बालू खनन