Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग शुरू, 6 टीमों के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला

लातेहार : लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लातेहार प्रीमियर लीग 2023-24 का उद्घाटन गुरुवार को जिला खेल स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष पूनम देवी, विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल व सीतामणी तिर्की समेत अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने संघ की उपलब्धियों एवं किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूनम देवी ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि लातेहार जिला क्रिकेट संघ जिले में क्रिकेट के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है। इसी का नतीजा है कि लातेहार जिला राज्य में अपना और जिले का नाम रौशन कर रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें बेहतर क्रिकेट खेलने की सलाह दी।

डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को अपने संबोधन में कहा कि खेल में भी काफी संभावनाएं हैं। जो लोग खेल में भविष्य तलाशना चाहते हैं, वे लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें तो उनका भविष्य बेहतर होगा। उन्होंने एसोसिएशन व जिला प्रशासन से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।

जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने कहा कि लातेहार में खेल के क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, इन्हें तराशने की जरूरत है। अगर यहां के खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलेंगी तो भविष्य में यहां के खिलाड़ी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि अब लातेहार में भी अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा। यहां के खिलाड़ी राज्य स्तरीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने संघ द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

सीतामणी तिर्की ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए और अपना भविष्य बनाना चाहिए।

मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने किया।

लीग का उद्घाटन मैच लातेहार जांबाज और लातेहार रॉयल्स के बीच खेला गया। लातेहार प्रीमियर लीग में 6 टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। हर दिन दो मैच आयोजित किये जायेंगे। सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। जिससे दर्शकों को फटाफट क्रिकेट का आनंद मिलेगा।

मौके पर पूर्व सहायक अभियंता कमलेश शुक्ला, हेमंत सिंह, मनमोहन राम, आलोक रंजन, रमेश कुमार गुप्ता, नीरज कुमार सिन्हा, संतोष पांडे, संघ के उपाध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, सदस्य दिलीप कुमार, शैलेश कुमार, लाल आशीष नाथ शाहदेव समेत सैकड़ों दर्शक व खिलाड़ी मौजूद थे।

उद्घाटन मैच में लातेहार रॉयल्स ने जांबाज को 6 विकेट से हराया

लातेहार प्रीमियर लीग 2023-24 का उद्घाटन मैच लातेहार जांबाज और लातेहार रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें लातेहार जांबाज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन बनाये। जिसमें अमन कुमार 35, अभिजीत सिंह 25 एवं दीपक कुमार ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। रॉयल्स की ओर से आकाश कुमार महतो ने 3, कुमार आस्तिक, अर्णव सिंह और विकास पांडे ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें विकास पांडे ने नाबाद 38 रन, रजनीश कुमार ने 34 रन का योगदान दिया। जांबाज की ओर से उज्जवल सिंह ने 2, अमन और दीपक ने एक-एक विकेट लिया। मैच के अंपायर आकाश सिन्हा एवं राजा बाबू थे। जबकि स्कोरिंग प्रियांशु चौबे ने किया।