Breaking :
||लातेहार: हेरहंज में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी, दो की मौत||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका
Monday, April 29, 2024
पलामू प्रमंडलमहुआडांड़लातेहार

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों से कहा- बाबा साहेब के जीवन मूल्यों से लें प्रेरणा

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में मनायी गयी बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती

लातेहार : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह, विद्यालय के वरिष्ठ सह शिक्षक डॉ. प्रसाद पासवान एवं छात्र प्रभारी ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने बाबा साहब के देश बहुमूल्य योगदानों से सबों को अवगत कराया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य ने समस्त छात्रों को बाबा भीमराव के जीवन मूल्यों से अभिप्रेरणा लेने की बात कही।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

विद्यालय के वरीय सह शिक्षक डॉ प्रसाद पासवान ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जीवनी से समस्त छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि बाबा भीम साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे,विधि विशेषज्ञ के रूप उन्होंने समाज को सुधारने एवं समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। संविधान के गठन में उनका बहुमूल्य योगदान रहा एवं उन्हीं के कारण आज हम अपने अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की चर्चा करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ सन्तोष कुमार सिंह, विद्यालय के वरीय सह शिक्षक डॉ प्रसाद पासवान, प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्शी, शिक्षक रवि प्रकाश सिंह, डॉ सेवंती तिर्की, डॉ शिशिर सौरव, डॉ नरेंद्र मंडल, रवि प्रसाद, डॉ अभिषेक मिश्रा, विधु शेखर देव एवं समस्त छात्र उपस्थित रहें।