Breaking :
||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप||मोदी ने किया झारखंड और बिहार को नक्सलवाद से मुक्त : अमित शाह||किसी के माई के लाल में दम नहीं की आरक्षण को खत्म कर दे : राजनाथ सिंह||झारखंड में 13 मई से खुलेंगे सभी सरकारी व निजी विद्यालय, सरकार ने जारी किया आदेश||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा
Saturday, May 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबरियातू न्यूज़लातेहार

लातेहार: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मनिका का रहने वाला था युवक

लातेहार : जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत के गोखलाबागी टोला गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में मंगलवार को एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। मृत युवक की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के चामा गांव के अलबेलवा टोला निवासी संजय यादव के पुत्र छोटू यादव (20) के रूप में की गयी है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू यादव का प्रेम प्रसंग डाढ़ा गांव निवासी एक लड़की से पिछले कई दिनों से चल रहा था। सोमवार को लड़की ने छोटू यादव को अपने गांव बुलाया। छोटू यादव सोमवार की शाम ही लड़की से मिलने के लिए अपने घर से निकला था। इसी बीच मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि छोटू यादव को डाढ़ा गांव में कुछ लोगों ने पकड़ लिया है और वे लोग पंचायत के लिए परिजनों को बुला रहे हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूचना मिलने के बाद जब परिजन डाढ़ा गांव पहुंचे तो देखा कि छोटू यादव मृत पड़ा हुआ है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला लग रहा है। लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।