Breaking :
||मतदान केंद्र में फोटो या वीडियो लेना अपराध, की जा रही है कार्रवाई : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी||लातेहार: बालूमाथ में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, रिम्स रेफर||गढवा: डोभा में नहाने के दौरान डूबने से JJM नेता के पोते समेत दो किशोरों की मौत||मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम को भेजा गया जेल||लातेहार: घर व दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप||पलामू: TSPC उग्रवादियों ने पांच ग्रामीणों को पीटा, एसपी ने कहा- मतदान के कारण पिटायी की बात गलत||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Wednesday, May 22, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में जमीन सीमांकन को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रैयत

बबन पासवान/मनिका

लातेहार : मनिका प्रखंड क्षेत्र के बरवईया पंचयात के चामा गांव निवासी बीरबल उरांव, शिवराज उरांव, सुजीत उरांव, मनोज उरांव, दीपक उरांव, अंचल कार्यालय के सामने गुरुवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं।

भूख हड़ताल में बैठे बीरबल उरांव ने बताया कि मनिका अंचल कार्यालय में अपना जमीन जिसका खाता संख्या 152 प्लॉट संख्या 700,1075, 502, 512 के मापी को लेकर कई महीना पहले आवेदन दिया है। लेकिन आज तक उनके जमीन की मापी हुई, जबकि पुराना खतियान नया खतियान ऑनलाइन रसीद उनके पूर्वज के नाम से है। लेकिन पदाधिकारी की कमी से उनके जमीन की मापी आज तक नहीं हुई।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उनका कहना है कि अंत में थक हार कर वे आदिवासी परिवार पूर्व में अंचल अधिकारी को अल्टीमेटम देकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मैं बैठे हैं। जब तक उन लोगों के जमीन की मापी नहीं होती तब तक उनका भूख हड़ताल जारी रहेगा।

वहीं भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का हाल जानने भाजपा नेता रघुपाल सिंह धरना स्थल पहुंचे व लोगों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द मामले की जांच कर भूख हड़ताल तुड़वाने की मांग की।

श्री सिंह ने कहा कि खेती के दिन में किसान अपने खेत जमीन छोड़कर भूख हड़ताल पर अंचल कार्यालय के समक्ष बैठे हैं। प्रशासन को जल्द ही इस पर कानून संवत कार्रवाई करनी चाहिए और रैयतो को संतुष्ट करना चाहिए।

वहीं इस भूख हड़ताल का चामा ग्राम निवासी मरियम तिर्की, रंगो देवी, इंद्रदेव उरांव,जगबीर उरांव, विदेश्वर उरांव, दिलेश्वर उरांव, लाल सहाय उरांव, विनोद उरांव, संतोष उरांव, सुनील उरांव, सुरेश उरांव, राजेश उरांव, निर्मल उरांव, पंखु उरांव, योगेंद्र उरांव, बनेश्वर उरांव भी समर्थन दे रहे हैं।

इस मामले में अंचल निरीक्षक बीरबल उरांव ने बताया कि ग्राम चामा के पुराना खाता 25 जो नया खाता 152 बना है, उस जमीन पर मतनाग गांव निवासी देवबंद यादव बगैरह के द्वारा न्यायालय में टाइटल सूट चल रहा है। जब तक न्यायालय के द्वारा आदेश प्राप्त नहीं होता है, तब तक भूमि का अंचल द्वारा सीमांकन नहीं किया जा सकता है। नया खाता खतियान उरांव परिवार के लोग के नाम से अंकित है, आगे न्यायालय द्वारा जो फैसला आयेगा अंचल उसका अनुपालन करेगा।