Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

पलामू : हाइवा के धक्के से बिहार के बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब चौखटवा के समीप-98 पर बुधवार को हुई। हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। बता दें कि चार दिन के भीतर दूसरे युवक की हादसे में जान गयी है।

मृत की पहचान सीमावर्ती बिहार के ढिबरा थाना क्षेत्र क्षेत्र के बरना गांव निवासी स्व. गणेश सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह (43) के रूप में हुई है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के अनुसार आशुतोष कुमार सिंह अपनी बाइक से छतरपुर की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही हाइवा चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार सिंह, एसआई शिवशंकर उरांव, अनूप कुमार व एएसआई संजय कुमार सिंह सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं युवक को घायलावस्था में सीएचसी में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस हाइवा (जेएच 03 एएल 1442) को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है।

हरिहरगंज शहर के हीरो शोरूम के समीप एनएच-98 पर शनिवार की देर शाम एक ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी थी। मृतक की पहचान सीमावर्ती बिहार के अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव निवासी सरोज पांडेय (45) के रूप में हुई थी। बाइक सवार ढाब से अपने घर लौट रहा था। ट्रेलर के चालक ने अधेड़ को टक्कर मार दी थी। ट्रेलर के धक्के से अधेड़ सड़क में गिर गया और ट्रेलर के पिछले चक्के में दब गया था।

Palamu Crime News Today