Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

विधि व्यवस्था का जायजा लेने एसपी पहुंचे बालूमाथ, दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बालूमाथ थाना क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों के मद्देनजर लातेहार एसपी अंजनी अंजन रविवार की दोपहर विधि व्यवस्था का जायजा लेने बालूमाथ पहुंचे। उन्होंने बालूमाथ थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रमों के लिए ड्रोन कैमरे लगाये जायेंगे, जो 10 किलोमीटर के दायरे तक होने वाले कार्यक्रमों को ड्रोन कैमरे के माध्यम से देखा एवं मॉनिटर किया जा सकता है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके बाद उन्होंने थाना परिसर में ही सद्भावना समिति के साथ बैठक की और कार्यक्रमों की जानकारी ली। इस दौरान सद्भावना समिति के सदस्यों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र में आपसी सौहार्द और आपसी भाईचारे के बीच श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरा करने का आश्वासन दिया।

मौके पर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि अगर कार्यक्रम के दौरान कोई गड़बड़ी या शांति भंग होती है और प्रशासन को हस्तक्षेप करने की जरूरत पड़ती है, तो दोषी पाये गये लोगों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को पुलिस की तैयारियों की जानकारी दी। साथ ही की जाने वाली कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी गयी।

मौके पर बालूमाथ अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अमित मीणा, बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, सद्भावना समिति के मोतिउर रहमान, शैलेश कुमार सिंह, मो मोज्जमिल, उपेंद्र यादव, मनान कुरैशी, अंजुमन सदर मोहम्मद सबिर, सुनील पांडे, अरविन्द यादव, पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर, सुरेंद्र गुप्ता, हाजी तौकीर अहमद, हाजी जियाउल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Balumath Latehar Latest News