Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

KIDZEE लातेहार में धूमधाम से मनायी गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

KIDZEE Latehar News

लातेहार: जिला मुख्यालय के गायत्री नगर थाना चौक स्थित किडजी प्री स्कूल में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर किड्जी सेंटर हेड, सभी शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मौके पर किड्जी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायी थी। उनके बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता। वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। बच्चों को नेता जी के जीवन से सीख लेने की जरूरत है। वह एक ऐसे महान नेता थे जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। उन्होंने ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा दिया था।

उन्होंने बताया कि 1943 में नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया और अंग्रेजों पर आक्रमण किया। उनके संघर्ष और देश सेवा के जुनून के कारण ही महात्मा गांधी ने उन्हें देशभक्तों का देशभक्त कहा था।

इस मौके पर शिक्षिका अलका शर्मा, निहारिका सिंह, निधि कुमारी, मानसी राज, गार्ड खुशबू, अटेंडेंट सुमिता, पानपती, नीतम व अंजू मौजूद थीं।

KIDZEE Latehar News