Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Saturday, May 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

पलामू : पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ के तेतराई नहर के समीप सोमवार भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमें बाइक सवार एक भाई की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। अनियंत्रित जाइलो वाहन ने बाइक सवार दोनों भईयों को अपनी चपेट में लिया। घटना के बाद परिजन एवं स्थानीय लोग मुख्य मार्ग को कर्पूरी चौक के समीप जाम कर धरना दे रहे हैं। 25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े हैं।

मृतक की पहचान पांकी के भुइयां कुरहा गांव निवासी विनोद सिंह के रूप में की गयी है वहीं उनके सगे भाई रामा सिंह भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों को एमएमसीएच भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने समाजसेवी विनोद सिंह के मौत होने की पुष्टि कर दी, वही बेहतर इलाज हेतु रामा सिंह को रांची रिम्स रेफर किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों के द्वारा अनियंत्रित जाइलो वाहन की पहचान भी की जा चुकी है। वहीं लोगों ने बताया कि दोनों सगे भाई मोटरसाइकिल से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।

इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पांकी के कर्पूरी ठाकुर चौक के समीप पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ को जाम कर दिया, वहीं मृतक के आश्रितों को 25 लाख रुपये मुआवजे एवं सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं।

मामले की जानकारी होने के बाद पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशि भूषण मेहता, प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद समेत प्रखंड के अन्य प्रतिनिधि भी धरना स्थल पर पहुंच चुके हैं। वहीं पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मृतक के परिजनों समेत आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के सगे भाई बुद्ध नारायण सिंह ने बताया कि अनियंत्रित जाइलो वाहन के धक्के से उनके सगे भाई की मौत हो गयी। वहीं एक भाई जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। उन्होंने प्रशासन से अविलंब दोषी पर कार्रवाई एवं 25 लख रुपये मुआवजे एवं सरकारी नौकरी की मांग की है।

Palamu Accident News Today