Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: चोरी और छिनतई में शामिल 14 आरोपी गिरफ्तार, हथियार समेत चोरी का सामान बरामद

रांची : रांची के सदर थाना, खेलगांव थाना और मेसरा ओपी पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, दो गोली, एक देशी कट्टा, चोरी के आठ मोबाइल फोन, तीन हजार नकद, पांच बाइक और दो स्कूटी बरामद की है।

एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सदर थाना क्षेत्र के भाभानगर में 24 अगस्त की सुबह छिनतई की घटना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कोकर चौक के पास से अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन अपराधी भाग निकले। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर भाभानगर में लूटी गयी रकम और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंबर कुमार राम, नीरज कुमार उर्फ सब्जी, सन्नी पासवान, शंकर राम, साहिल सिंह, सौरभ कुमार हैं। वहीं लूट के मोबाइल खरीदने के मामले में मो. सब्बीर कुरेशी, सादाब कुरेशी, रोहित कुमार साव, अमित कुमार, मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा आरोपी राजा वर्मा, सन्नी कुमार और सूरज गुप्ता आदि को पीएचईडी पहाड़ के पास से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Ranchi Latest News Today