पलामू: डीसी ने दिया सख्त निर्देश, लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों का लाइसेंस करें रद्द
पलामू : उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पीसी एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त ने जिले में पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पीसीपीएनडीटी टीमों से कहा कि जिले में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करते रहें।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
उन्होंने अल्ट्रासाउंड क्लिनिक में जांच कराने आने वाली संबंधित महिला की पूरी जानकारी जैसे उसका पता, फोन नंबर आदि रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि कोई अल्ट्रासाउंड क्लीनिक पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों का लाइसेंस सीधे रद्द कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा बैठक में मशीन बदलने और दवा बदलने को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा बैठक में विभिन्न अल्ट्रासाउंड में नयी मशीनें लगाने या थेरेपी बदलने को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।