Breaking :
||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में सर्वजन पेंशन योजना के 9696 लाभुकों को मिली पहली किस्त, उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी सेविकायें सम्मानित

Latehar Sarvajan Pension Scheme

लातेहार : सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50-60 वर्ष आयु वर्ग के लाभुकों को प्रथम किस्त देने तथा आंगनबाडी सेविकाओं के सम्मान में गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन लातेहार में एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त गरिमा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Latehar Sarvajan Pension Scheme
Latehar Sarvajan Pension Scheme

इस दौरान सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50-60 वर्ष के नये पेंशनधारियों के 9696 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में कुल 1 करोड़ 93 लाख 92 हजार रुपये हस्तांतरित किये गये।

मौके पर उपायुक्त गरिमा सिंह ने कहा कि आज पूरे राज्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राज्य के सभी पात्र लाभार्थियों को पेंशन की पहली किस्त आज प्रदान की जा रही है। साथ ही जिले में आज से पोषण माह की शुरूआत की जानी है। उन्होंने कहा कि जिले की सहायिका व सेविकाएं अच्छा काम कर रही हैं। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविका व सहायिका को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि सेविका-सहायिका के सहयोग के बिना कुपोषण मुक्त गांव की कल्पना संभव नहीं है।

Latehar Sarvajan Pension Scheme
Latehar Sarvajan Pension Scheme

कार्यक्रम के दौरान नवचयनित आंगनबाडी सहायिकाओं एवं सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहायिकाओं एवं सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 05 लाभुकों के बीच 20-20 हजार रुपये की दर से कुल 1 लाख रुपये का भुगतान किया गया।

इस दौरान दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल के लाभ से लाभान्वित किया गया। पोषण पखवाड़ा के तहत महिलाओं के लिए गोद भराई और बच्चों के लिए अन्नप्राशन का भी आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बच्चों को खीर खिलाकर भोजन कराया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर शपथ दिलायी गयी। इसके अलावा पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला परिषद सदस्य, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंडों के बाल विकास पदाधिकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका, सेविकाएं सहित अन्य उपस्थित थे।

Latehar Sarvajan Pension Scheme