लातेहार: बालूमाथ में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत, दो अन्य घायल
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शुक्रवार की देर शाम बालूमाथ-चतरा मार्ग पर बालूमाथ टमटमटोला पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य घायल हो गये। मृतक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के गेरेंजा गांव के हाराफू टोला निवासी राम विराज उरांव के पुत्र सुदेश उरांव के रूप में की गयी। जबकि घायलों में उसी टोले के निवासी राजदेव उरांव का पुत्र आशीष उरांव और महेश उरांव का पुत्र दिनेश उरांव शामिल हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
दोनों घायलों एवं मृतक को बालूमाथ थाना के एएसआई संजय कुमार द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ. संजय सिद्धार्थ ने घायलों का इलाज किया, जबकि एक युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर बारियातू साप्ताहिक बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान टमटम टोला पेट्रोल पंप के पास तीखे मोड़ पर वे नियंत्रण खो बैठे और एक पेड़ से टकरा गये। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। इधर, बालूमाथ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Balumath Latehar Accident News