Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: तीसरी रेल लाइन के निर्माण में लगी कंपनी की साइट पर हमला, चार कर्मी घायल

चंदवा में उग्रवादी हमला

जेपीसी उग्रवादी संगठन ने ली घटना की जिम्मेवारी

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन केंदुआटांड में थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी केईसी कम्पनी की साइट पर रविवार की देर जेपीसी (झारखंड प्रस्तुति कमिटी) के उग्रवादियों ने हमला कर दिया। इस दौरान उग्रवादियों ने कार्य में लगे कंपनी के कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की। इस मारपीट की घटना में चार कर्मी घायल हो गये हैं।

क्षतिग्रस्त कैंपर वाहन

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15-20 की संख्या में आये उग्रवादियों ने कंपनी की साइट पर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उग्रवादियों ने कार्य में लगे कंपनी के करीब दो दर्जन कर्मियों को कब्जे में लेकर जंगल में ले गये और करीब आधे घंटे तक बंधक बना कर रखा। इस दौरान चार कर्मियों के साथ मारपीट की। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। उग्रवादियों ने साइट पर खड़े कैंपर वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

जानकारी देता सुरक्षा प्रहरी

घायलों में छोटन गंझू, संजय महतो, विकास यादव व सुरक्षा प्रहरी मनीष ठाकुर शामिल हैं। घटना के बाद चारो कर्मियों को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

घायल सुरक्षा प्रहरी मनीष ठाकुर ने बताया कि 15-20 की संख्या में आये हलावारों ने कंपनी के कर्मियों को बन्दूक की नोक पर बंधक बनाया और जंगल की ओर ले गये। इस दौरान हमलावर जीएम और मैनेजर का नंबर मांग रहे थे। हमलोगों ने बताया कि हमसभी मजदूर हैं किसी का नंबर मालूम नहीं है। इसके बाद हमलोगों के साथ मारपीट की गयी और काम बंद रखने की चेतावनी दी गयी। इसी दौरान हमलावरों ने बताया कि जबतक जेपीसी उग्रवादी संगठन से कंपनी की बात नहीं होती है काम बंद रहेगा। ,

चोट दिखाता सुरक्षा प्रहरी

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही चंदवा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और कर्मियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चला रही है।

चंदवा में उग्रवादी हमला