Saturday, December 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगढ़वापलामू प्रमंडल

गढ़वा: भवनाथपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या

गढ़वा : जिले के तुलसीदामर घाटी में भवनाथपुर पीएम आवास के ब्लॉक कॉर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना शुक्रवार शाम 6 बजे की है। मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के झालुआ निवासी सिराज अहमद (35) पिता अब्दुल अजीज अंसारी भवनाथपुर प्रखंड में कार्यरत था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि ऑफिस बंद हो जाने के बाद वह बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने तुलसीदामर घाटी में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद राहगीरों द्वारा सिराज को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इधर, घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रमोद केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो समेत अन्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि मृतक की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है। घटना कैसे घटी अभी नहीं कहा जा सकता।