Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, कई बड़े नेताओं के नाम शामिल

BJP 2nd List Released

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें नितिन गडकरी को नागपुर से, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया को टिकट मिला है।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। 72 उम्मीदवारों की सूची में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी शामिल किया गया है। खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी का नाम भी इस लिस्ट में है। गढ़वाल से अनिल बलूनी मैदान में होंगे। हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को मौका दिया गया है।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में अशोक तंवर को सिरसा से टिकट दिया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर और अंबाला से पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया गया है। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में सोमवार रात हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। बैठक में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के उम्मीदवारों पर चर्चा हुई।

जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश की 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर गहन चर्चा हुई। आंध्र प्रदेश से डी. पुरंदेश्वरी, वाई. सत्या कुमार, पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी, सीएम रमेश और वाईएस चौधरी को टिकट देने की घोषणा कर दी गयी है।

बीजेपी ने 2 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। बीजेपी ने पीएम मोदी को फिर से वाराणसी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की पहली लिस्ट में किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, विजय बघेल, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, रामवीर सिंह बिधूड़ी, अमित शाह, परषोत्तम रूपाला, मनसुखभाई मंडाविया, अर्जुन मुंडा जैसे बड़े नाम शामिल थे। बीजेपी ने पहली सूची में एकमात्र मुस्लिम डॉ. अब्दुल सलाम को भी अपना उम्मीदवार बनाया था। अब्दुल सलाम को केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर (एससी) सीट से चुनाव लड़ेंगे। कोटा से ओम बिड़ला और चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है।

BJP 2nd List Released