Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय

रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, 200 रुपये सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर

नयी दिल्ली : बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को राहत देते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है।

केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार से पहले देश की सभी महिलाओं को ये खास तोहफा दिया है। इसके अलावा सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी है।

आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार की ओर से पहले से ही 200 रुपये की छूट दी जा रही थी, जो अब बढ़कर 400 रुपये हो गयी है।

आपको बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए प्रति सिलेंडर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने की भी घोषणा की गयी है, जिसके बाद अब उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर की कीमत 703 रुपये होगी। सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए जानकारी दी गयी है। और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य परिवारों को राहत प्रदान करना है।

इससे पहले 1 अगस्त को देश की तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी। हालांकि, उस वक्त घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन प्रदान करेगी, जिससे पीएमयूवाई लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जायेगी।

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) 2016 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी एक सरकारी योजना है। इस योजना का मूल रूप से गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है।

इस योजना में शुरुआत में 50 मिलियन एलपीजी कनेक्शन के वितरण की परिकल्पना की गयी थी। बाद में इसका लक्ष्य मार्च 2020 तक आठ करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है। हालांकि, यह लक्ष्य सात महीने पहले सितंबर 2019 में ही हासिल कर लिया गया था। इस योजना का उद्देश्य गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाना भी है।

Domestic LPG gas cylinder cheaper